सोनीपत: एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में देश को रजत पदक दिला चुके पहलवान बजरंग और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान बबीता ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2015 में अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन इसी वर्ष सात से 12 सितंबर के बीच अमेरिकी शहर-लास वेगास में होगा।
बजरंग ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 61 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवेश पाया, जबकि बबीता ने महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवेश मिला। भारतीय कुश्ती महासंघ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को इन भारवर्गो के फाइनल ट्रायल का आयोजन किया।
विश्व चैम्पियनशिप-2013 में कांस्य पदक विजेता रहे बजरंग ने कहा, "अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी पीठ दर्द से उबरने के लिए कठिन मेहनत कर रहा था। इस बार विश्व चैम्पियनशिप में मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना और रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना होगा।"
बजरंग ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप में अभी एक महीने का समय है और उनके प्रशिक्षक हर क्षेत्र में उनके साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। महिला वर्ग से विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली बबीता ने ट्रायल के दौरान निर्मला देवी को 6-2 से हराया।