Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बाईचुंग भूटिया ने किया बिना दर्शकों के खेल शुरू करने का समर्थन

बाईचुंग भूटिया ने किया बिना दर्शकों के खेल शुरू करने का समर्थन

भूटिया ने कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात के सुधरने के बाद दर्शकों के बिना खेलों के शुरू होने का समर्थन किया क्योंकि टीवी और डिजिटल मंचों से लोगों तक पहुंचा जा सकता है।

Reported by: Bhasha
Updated on: April 22, 2020 19:46 IST
Baichung Bhutia supports starting the game without audience- India TV Hindi
Image Source : BAICHUNG BHUTIA INSTA Baichung Bhutia supports starting the game without audience

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया बाहरी राज्यों से आये मजदूरों की मदद के बाद अब अन्य प्रांतों में फंसे अपने लोगों की मदद में जुटे हैं जो कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वापस नहीं लौट सके। भूटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम दिल्ली, चेन्नई और अन्य जगहों पर फंसे लोगों की मदद में जुटे हैं जिन्हें हम राशन और जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं। हम देश भर में अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर इन जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने एक हेल्पलाइन बनायी है और यह नंबर यूनाईटेड सिक्किम फुटबाल क्लब के मैनेजर का है।’’ 

वहीं भूटिया ने कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात के सुधरने के बाद दर्शकों के बिना खेलों के शुरू होने का समर्थन किया क्योंकि टीवी और डिजिटल मंचों से लोगों तक पहुंचा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - मुझे चिंता होती है जब 12-13 साल के बच्चे शतरंज में अपना करियर बनाना चाहते हैं : विश्वनाथन आनंद

उन्होंने कहा,‘‘जब हालात थोड़े सुधर जायें तो इन्हें शुरू किया जा सकता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों टीवी और डिजिटल मंच से भी हम लोगों तक पहुंच सकते हैं। मुझे लगता है कि सारे एहतियात बरतते हुए इसे आजमाया जा सकता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement