Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बीएआई ने भी की रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

बीएआई ने भी की रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन पर दबाव बढ़ाते हुए भारतीय बैटमिंटन संघ (बीएआई) ने मंगलवार को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि विभिन्न राज्य खेल संघों

IANS
Updated : May 05, 2015 19:05 IST
बीएआई ने भी की...
बीएआई ने भी की रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन पर दबाव बढ़ाते हुए भारतीय बैटमिंटन संघ (बीएआई) ने मंगलवार को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि विभिन्न राज्य खेल संघों की ओर से आईओए में चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए आम सभा की विशेष बैठक बुलाने की मांग आने के बाद बीएआई ने मंगलवार को यह मामला उठाया है।

बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने आईओए को लिखे पत्र में कहा है, "आईओए के संविधान के अनुसार, बीएआई, आईओए के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दे रहा है।"

उन्होंने आगे लिखा है, "रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए हम आपसे जल्द से जल्द आईओए की आम सभा की विशेष बैठक बुलाने का आग्रह करते हैं।"

इससे पहले, हॉकी इंडिया ने रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की है। एचआई के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बीते गुरुवार को सबसे पहले आईओए की आम सभा की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी।

बत्रा ने कहा था कि वह रामचंद्रन की कार्यशैली से सहमत नहीं हैं, जो उनकी नजर में आईओए को कमजोर करने वाला है।

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख की भारत यात्रा के बाद से ही आईओए के भीतर असंतोष की स्थिति ने गहरा रूप ले लिया।

बाख की भारत यात्रा के दौरान 'प्रोटोकॉल निभाने में रह गई कमी' और बाख के साथ बैठक के दौरान किए गए व्यवहार पर भी आईओए के सदस्य, राष्ट्रीय खेल संघों के प्रतिनिधि और राज्य इकाइयां नाराज चल रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement