Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Badminton: कोविड-19 के कारण यूएस ओपन और कनाडा ओपन हुए रद्द

Badminton: कोविड-19 के कारण यूएस ओपन और कनाडा ओपन हुए रद्द

यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है। इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था।

Reported by: Bhasha
Published : March 12, 2021 13:17 IST
Badminton
Image Source : GETTY Badminton

नई दिल्ली| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा। 

यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है। इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था। कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट है और यह 29 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना था। 

ये भी पढ़े - Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण मौजूदा प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इन टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘बैडमिंटन अमेरिका और बैडमिंटन कनाडा ने बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरे और समझौते के बाद यह फैसला किया। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement