Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. श्रीकांत, साइना और प्रणीत आस्ट्रेलिया ओपन में आगे बढ़े

श्रीकांत, साइना और प्रणीत आस्ट्रेलिया ओपन में आगे बढ़े

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए आज का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई ।

Bhasha
Published on: June 21, 2017 14:25 IST
Saina Nehwal- India TV Hindi
Saina Nehwal

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए आज का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन चार अन्य खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। 

पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे के कान चाओ यू को 21-13 21-16 से हराया जबकि साई प्रणीत ने कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो को 10-21 21-12 21-10 से शिकस्त दी। 

श्रीकांत अगले दौर में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो से भिड़ेंगे जबकि साई प्रणीत को चीन के हुआंग यूशियांग का सामना करना है। 

महिला एकल में साइना के सामने कोरिया की चौथी वरीय सुंग जी युन की कड़ी चुनौती थी लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी विरोधी को आसानी से सीधे गेम में 21-10 21-16 से हरा दिया। 

पांचवीं वरीय पीवी सिंधू और रुत्विका शिवानी गड्डे को भी आज अपने एकल मुकाबले खेलने हैं। 

इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, अजय जयराम, पारूपल्ली कश्यप और सिरिल वर्मा को हालांकि पुरुष एकल में शिकस्त झोलनी पड़ी। जयराम को हांगकांग के सातवें वरीय एनजी का लोंग एंग्स के खिलाफ 14-21 21-10 21-9 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि कश्यप को सोन वान हो को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एक घंटे से अधिक समय चले मुकाबले में 21-18 14-21 21-15 से हार झोलनी पड़ी। 

युवा सिरिल को डेनमार्क के हेन्स क््िरुस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस ने 21-16 21-8 से हराया जबकि प्रणय को इंग्लैंड के राजीव ओसेफ ने 21-19 21-13 से शिकस्त दी। 

भारत की युगल जोड़ियों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। फ्रांसिस एल्विन और तरुण कोना की पुरुष युगल जोड़ी को इंडोनेशिया के हेंद्रा सेतियावान और मलेशिया के बून हियोंग टेन के खिलाफ 17-21 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 20-22 6-21 से शिकस्त मिली। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement