Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन : पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में, सायना नेहवाल बाहर

बैडमिंटन : पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में, सायना नेहवाल बाहर

सिंधु ने पहले दौर में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने 59 मिनट में यह मैच जीता।

Reported by: IANS
Updated on: January 15, 2020 22:34 IST
PV Sindhu, Saina Nehwal, Indonesia Masters- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Badminton: PV Sindhu in second round of Indonesia Masters, Saina Nehwal out

जकार्ता।

 शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, बी.साई प्रणीत, समीर वर्मा, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय अपने पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पांचवीं सीड सिंधु ने पहले दौर में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने 59 मिनट में यह मैच जीता।

इस जीत के साथ ही वल्र्ड नंबर-6 सिंधु ने वल्र्ड नंबर-20 आया के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-0 का कर लिया है। सिंधु पिछले सप्ताह ही मलेशिया मास्टर्स में आया को मात दे चुकी हैं।

दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर में भारत की सायना नेहवाल को मात दी थी। ताकाहाशी के खिलाफ सिंधु का 4-2 का रिकॉर्ड है।

इस बीच, वल्र्ड नंबर-14 जापान की सयाका ताकाहाशी ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में वल्र्ड नंबर-11 सायना को 19-21, 21-13, 21-5 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही ताकाहाशी ने सायना के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-4 का कर लिया है।

सायना की ताकाहाशी के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है। भारतीय खिलाड़ी पिछले साल डेनमार्क ओपन और थाईलैंड ओपन में भी ताकहाशी से हार गई थी। ओलंपिक पदक विजेता सायना को पिछले सप्ताह ही मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

पुरुष एकल वर्ग में बी. साई प्रणीत भी पहले दौर में ही बाहर हो गए। आठवीं सीड चीन के शि यू कि ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणीत को 16-21 21-18 21-10 से हराया।

श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेशर हिरेन रुहस्तावितो ने 18-21, 21-12, 21-14 से मात दी, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा।

दूसरे दौर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे, जिन्होंने पहले दौर में चीन के दिग्गज लिन डैन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सौरभ को भी पहले दौर में चीन के लु गुआंग जू के हाथों शिकस्त मिली। चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 57 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-15, 21-10 से मात दी।

कश्यप को सातवीं सीड इंडोनेशिया के एंथनी सिनीसुका गिंटिंग ने 38 मिनट में 21-14 21-12 से हराया। समीर को भी इंडोनेशिया के ही टॉमी सुर्गियातो ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 19-21 21-10 से शिकस्त दी।

छठी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टली ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणॉय को 21-17, 21-14 से हराकर बाहर किया।

मिश्रित युगल और पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को हार मिली। यहां प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया।

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को दूसरी सीड इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंद्र सेतियवान की जोड़ी के हाथों 20-22, 15-21 से मात खानी पड़ी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement