Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लॉकडाउन के कारण निराश और चिड़चिड़े हो रहे हैं जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी : कोच संजय मिश्रा

लॉकडाउन के कारण निराश और चिड़चिड़े हो रहे हैं जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी : कोच संजय मिश्रा

भारतीय जूनियर बैडमिंटन कोच संजय मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लागू किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण खेल से दूर हुए जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के अंदर ‘चिड़चिड़ापन’ और ‘निराशा’ का भाव बढ़ रहा है। उ

Reported by: Bhasha
Published : May 09, 2020 18:40 IST
लॉकडाउन के कारण निराश...
Image Source : GETTY IMAGES लॉकडाउन के कारण निराश और चिड़चिड़े हो रहे हैं जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी : कोच संजय मिश्रा

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर बैडमिंटन कोच संजय मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लागू किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण खेल से दूर हुए जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के अंदर ‘चिड़चिड़ापन’ और ‘निराशा’ का भाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों से निपटने में ऐसा लग रहा है कि वह कोच से ज्यादा परामर्शदाता (काउंसिलर) बन गये है। भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2000 के पार कर गया है जबकि 59,000 से ज्यादा लोग इसके चपेट में आये है। इससे निपटने के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है।

मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लगभग दो महीने हो गए हैं युवा खिलाड़ी घर पर रह रहे हैं और अब लॉकडाउन शब्द से ही उन्हें चिड़चिड़ापन और निराशा होने लगी है।’’ भारतीय टीम के साथ इस भूमिका में 2017 में जुड़े मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं उन्हें समझाता हूं कि यह सिर्फ आपके साथ नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। इसके साथ ही मैं उन्हें मानसिक तौर पर खुद को मजबूत बनाने की सलाह दे रहा हूं।’’ मिश्रा ने कहा कि वह खिलाड़ियों को नकारात्मक विचारों को दूर करने की सलाह दे रहे हैं जो मुश्किल मैचों में उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत करेगा।

यह भी पढे़ं- खाली स्टेडियम में खेलना खोखले अहसास की तरह : एलेक्स कैरी

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन्हें उस समय को याद करने के लिए कहता हूं जब उन्हे महत्वपूर्ण मैच में अंक गंवाने के बाद निराशा हुई थी या वे चिढ़ गए थे। मेरी कोशिश है कि वे इन नकारात्मक विचारों का उपयोग उस मानसिक कमजोरी को दूर करने के लिए करे।’’

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों समझाया कि घर पर ही बैडमिंटन कोर्ट की तरह जितना भी संभव हो , उतनी जगह में अभ्यास जारी रखे और फिटनेस पर पूरा ध्यान दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि कोर्ट या उसके आधे स्थान के बराबर जगह में अभ्यास जारी रखे ताकि वापसी के बाद परेशानी ना हो।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement