Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन: लक्ष्य सेन ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब

बैडमिंटन: लक्ष्य सेन ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब

भारतीय खिलाड़ी को यह मैच जीतने में केवल 34 मिनट का समय लगा।

Reported by: Bhasha
Published on: September 15, 2019 13:48 IST
Lakshya Sen- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Lakshya Sen

लेउवेन (बेल्जियम)। यूथ ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुके भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने यहां शनिवार को बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सेन ने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर स्वेंड्सन के खिलाफ उलटफेर करते हुए सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की।

भारतीय खिलाड़ी को यह मैच जीतने में केवल 34 मिनट का समय लगा।

सेन फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सहज नजर आए और उन्होंने दोनों गेमों में डेनमार्क के खिलाड़ी को लय नहीं पकड़ने दी। सेन ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं उनके स्मैश भी दमदार रहे।

सेमीफाइनल में हालांकि, सेन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। सेन ने अंतिम-4 के एक कड़े मुकाबले में डेनमार्क के किम ब्रुन को 21-18, 21-11 से हराया था।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 48 मिनट तक चला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement