Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिन्टन के खेल में करना है टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफाई तो सामने आ गई अंतिम तारिख

बैडमिन्टन के खेल में करना है टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफाई तो सामने आ गई अंतिम तारिख

बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक योग्यता चक्र पहले इंडियन ओपन के साथ समाप्त होने वाला था जिसका अयाजोन 11 से 16 मई के बीच होना है।

Reported by: IANS
Published : February 19, 2021 14:39 IST
Badminton
Image Source : GETTY Badminton

नई दिल्ली| बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। मलेशियन ओपन सुपर 750 और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट्स के स्थगित होने के बाद यह फैसला किया गया है। दोनों टूर्नामेंट्स को क्वालीफाईंग आयोजन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। 

बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक योग्यता चक्र पहले इंडियन ओपन के साथ समाप्त होने वाला था जिसका अयाजोन 11 से 16 मई के बीच होना है।

बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग अवधि अब 1 जून, 2021 को बंद हो जाएगी। योग्यता के लिए अंतिम टूर्नामेंट के तौर पर सिंगापुर ओपन को चिन्हित किया गया है। बीडब्ल्यूएफ टोक्यो 2020 योग्यता प्रणाली को अपडेट करने के लिए आईओसी के साथ काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021 : सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस, अर्जुन तेंदुलकर और पुजारा को भी मिला खरीदार

कोविड-19 महामारी के कारण 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो मे होना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement