Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ ने घरेलू टूर्नामेंट किए स्थगित

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ ने घरेलू टूर्नामेंट किए स्थगित

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित बीएआई ने सभी हितधारकों को प्रतियोगिताएं स्थगित करने को कहा है। इस महीने बेंगलुरू में 18 से 25 अप्रैल तक सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होना था। 

Edited by: Bhasha
Published : April 06, 2021 8:24 IST
Badminton Association of India, BAI, Covid-19
Image Source : GETTY Badminton 

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अप्रैल और मई में होने वाले सभी घरेलू टूर्नामेंटों को सोमवार को स्थगित करने का फैसला कयिा। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। 

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित बीएआई ने सभी हितधारकों को प्रतियोगिताएं स्थगित करने को कहा है। इस महीने बेंगलुरू में 18 से 25 अप्रैल तक सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन होना था। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : नए नाम के साथ क्या बदलेगी पंजाब किंग्स की किस्मत ? जानें क्या है टीम की सबसे मजबूत और कमजोर कड

मई में हैदराबाद में जूनियर और सब जूनियर टूर्नामेंट होने थे जबकि विभिन्न स्थलों पर होने वाले अन्य टूर्नामेंटों को भी स्थगित कर दिया गया है। सभी मान्यता प्राप्त राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में बीएआई के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने लिखा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें इस तरह का कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा। 

सिंघानिया ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष ने अगले आदेश तब अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंटों को स्थगित करने की सलाह दी है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement