Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अवनि लेखरा बनी राजस्थान सरकार की 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' परियोजना की ब्रांड एंबेसडर

अवनि लेखरा बनी राजस्थान सरकार की 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' परियोजना की ब्रांड एंबेसडर

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश द्वारा अवनी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अवनि की सफलता राज्य की बेटियों को अपनी सफलता की कहानी खुद लिखने के लिए प्रेरित करेगी।

Reported by: IANS
Published on: August 31, 2021 22:20 IST
Avani Lekhara became the brand ambassador of the Rajasthan government's 'Beti Bachao and Beti Padhao- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: DOORDARSHAN Avani Lekhara became the brand ambassador of the Rajasthan government's 'Beti Bachao and Beti Padhao' project

जयपुर। सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में एसएच 1 श्रेणी में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनी लेखरा (19) को राजस्थान सरकार की 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' परियोजना के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश द्वारा अवनी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अवनि की सफलता राज्य की बेटियों को अपनी सफलता की कहानी खुद लिखने के लिए प्रेरित करेगी।

भूपेश ने पत्र में कहा कि आपकी अविश्वसनीय जीत के लिए बधाई। आपने नाम और शोहरत जीतकर राज्य के लिए पहचान और गौरव अर्जित किया है। राजस्थान की बेटियां आप की तरह मेहनत से पढ़ाई करना और आगे बढ़ना सीखेंगी।

19 वर्षीय निशानेबाज ने सोमवार को पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर अपने पहले अभियान में इतिहास रच दिया। फाइनल में, उन्होंने एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिए 249.6 अंक बनाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement