Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक खेल गांव में पहला कोविड संक्रमण के बाद से ही सतर्क है ऑस्ट्रेलियाई दल- इयान चेस्टरमैन

टोक्यो ओलंपिक खेल गांव में पहला कोविड संक्रमण के बाद से ही सतर्क है ऑस्ट्रेलियाई दल- इयान चेस्टरमैन

ऑस्ट्रेलिया तोक्यो खेलों में 487 खिलाड़ियों को भेज रहा है जो उसका अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक दल है। 

Edited by: Bhasha
Published : July 18, 2021 12:14 IST
Tokyo Olympic, Sports, Australia, Ian Chesterman
Image Source : GETTY Ian Chesterman

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा कि खेल गांव में कोविड-19 का पहला मामला सामने के बाद उनकी टीम बेहद सतर्कता बरतना जारी रखेगी। ऑस्ट्रेलिया टोक्यो खेलों में 487 खिलाड़ियों को भेज रहा है जो उसका अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक दल है। 

उसके 200 से अधिक खिलाड़ियों का पहला जत्था शनिवार को खेल गांव में पहुंचा था। चेस्टरमैन ने कहा, ‘‘हमें पहले ही यह अहसास था कि खेल गांव में कोविड के मामले हो सकते हैं। इसलिए हमने खेल गांव के लिये अपनी योजनाएं बनायी हैं और इसलिए हम आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) की निर्देशिका पर भी भरोसा करते हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए भारतीय एथलीटों का पहला जत्था हुआ रवाना

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस मामले का पाया जाना अप्रत्याशित नहीं है। हमें यह नहीं बताया गया है कि वे खिलाड़ी कौन हैं। हमें नहीं बताया गया है कि उनके करीबी संपर्क कौन हैं लेकिन हम हमेशा की तरह सतर्कता बरत रहे हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरियाई पूर्व टेबल टेनिस दिग्गज रयू सेउंग टोक्यो पहुंचते ही हुए कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को आस्ट्रेलियाई निर्देशिका वितरित की गयी थी। सभी खिलाड़ियों और सहयोगी दल के सदस्यों को आगमन पर सतर्क रहने की सलाह दी गयी। इसलिए खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करना है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement