Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian Open : कड़े मुकाबले में निक किर्जियोस ने कारेन खाचानोव को दी मात, चौथे दौर में नडाल से होगी भिड़ंत

Australian Open : कड़े मुकाबले में निक किर्जियोस ने कारेन खाचानोव को दी मात, चौथे दौर में नडाल से होगी भिड़ंत

किर्जियोस चौथे दौर में अब अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने हमवतन स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को मात दे चौथे दौर में जगह बनाई है।

Edited by: IANS
Updated : January 25, 2020 19:18 IST
Tennis,Rafael Nadal,Pablo Carreno Busta,Nick Kyrgios,Karen Khachanov,Australian Open
Image Source : TWITTER/ ATP Australian Open

निक किर्जियोस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके लिए हालांकि उन्हें शनिवार को मेलबर्न ऐरना पर तीसरे राउंड में रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ पांच सेटों तक पसीना बहाना पड़ा। स्थानिय खिलाड़ी किर्जियोस ने अंतत: यह मैच 6-2, 7-6 (7-5), 6-7 (6-8), 6-7 (7-9), 7-6 (10-8) से अपने नाम किया। मैच चार घंटे 25 मिनट तक चला।

किर्जियोस चौथे दौर में अब अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने हमवतन स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को मात दे चौथे दौर में जगह बनाई है।

नडाल और किर्जियोस के बीच की कांटे की प्रतिस्पर्धा से पूरा टेनिस जगत वाकिफ है। दोनों ने बीच अभी तक सात मुकाबले हुए हैं और चार में नडाल को जीत मिली है तो वहीं तीन जीत किर्जियोस के हिस्से आई हैं।

आखिरी बार यह दोनों पिछले साल विंबलडन में आमने-सामने हुए थे जहां नडाल ने चार सेटों तक चले मुकाबले में जीत हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement