मेलबर्न। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने कैमरन नौरी पर 7-5, 6-2, 7-5 से जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। रिकार्ड 21वां मेजर खिताब जीतने की कोशिश में जुटे नडाल कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के साथ टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता से पहले 2021 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं खेले थे।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : मोहन बागान के पास टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका
उन्होंने 16 में से 14वीं बार मेलबर्न पार्क के चौथे दौर में जगह बनायी। दूसरे वरीय नडाल ने 69वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नौरी के खिलाफ केवल एक डबल फॉल्ट की और केवल एक बार सर्विस गंवायी।
ये भी पढ़ें - BAN vs WI 2nd Test : बांग्लादेश के स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को मजबूत पकड़ बनाने से रोका
हालांकि उन्होंने विनर (33) की तुलना में ज्यादा सहज गलतियां (35) कीं।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : ओडिशा एफसी के खिलाफ नार्थईस्ट की नजरें शीर्ष चार में पहुंचने पर
नडाल का सामना अब 16वें नंबर के फैबियो फोगनिनी से होगा। इटली के अनुभवी खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के 21वें वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।