मेलबर्न| दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट-एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार जोकोविच ने चार्डी को एक घंटे 31 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने मुकाबले में चार्डी को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से जीत दर्ज की।
जोकोविच ने इस मुकाबले में 41 विनर्स लगाए और चार्डी ने 20 विनर्स लगाए। नंबर एक जोकोविच ने मैच में 11 बेजां भूलें की जबकि चार्डी ने 26 बेजां भूलें की। जोकोविच ने चार्डी के खिलाफ नौ एस लगाए और चार्डी ने तीन एस लगाए।
ये भी पढ़े - IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 300वां विकेट लेते ही इशांत ने रचा इतिहास, कपिल देव के क्लब में हुए शामिल
जोकोविच का दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौर में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।
ये भी पढ़े - Video : जब बीच मैच के दौरान बिल्ली भगाता नजर आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी तो फैंस ने उड़ाया मजाक