Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।  

Reported by: IANS
Published : June 08, 2020 13:04 IST
Australian goalkeeper Mitchell Langerk found Corona positive
Image Source : GETTY IMAGES Australian goalkeeper Mitchell Langerk found Corona positive

टोक्यो। जापान की फुटबाल जे-लीग की फस्र्ट डिवीजन टीम नगोया ग्रैम्पस के आस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं। जापान की समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया।

ये भी पढ़ें - कोरोनावायरस के कहर के बीच दक्षिण फ्रांस में शुरू होगा नया टेनिस टूर्नामेंट

लैंगेरक जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे। इससे पहले वह बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं।

जे-लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है। पिछले हफ्ते ही फस्र्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में चार जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement