Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जानिए कैसे रिंग में उतरे बिना ही कॉम्नवेल्थ खेलों की पहला पदक विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर

जानिए कैसे रिंग में उतरे बिना ही कॉम्नवेल्थ खेलों की पहला पदक विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर

ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 04, 2018 18:54 IST
टेलाह राबर्टसन
टेलाह राबर्टसन

गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है और उन्होंने रिंग में उतरे बिना यह पदक पक्का किया क्योंकि महिलाओं के 51 किग्रा में बाई मिलने से उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने भार वर्ग में कम मुक्केबाज होने के कारण पदक पक्का किया। भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा भाग्य नहीं रहा और इनमें स्टार एमसी मेरीकोम(48 किग्रा) भी शामिल हैं जिन्हें आठ अप्रैल को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। 

पहली बार खेलों में भाग ले रही राबर्टसन ने कहा कि वह केवल कांस्य पदक से ही संतोष नहीं करेगी। भारत ने महिलाओं के51 किग्रा में मुक्केबाज नहीं उतारी है। राबर्टसन ने कहा, ‘‘ मैं स्वर्ण पदक चाहती हूं और मैं यहां कांस्य पदक के लिये रिंग पर नहीं उतरूंगी।’’ 

भारत की तरफ से कल केवल राष्ट्रमंडल खेल2010 के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार(91 किग्रा) ही रिंग पर उतरेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement