ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष रग्बी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे रग्बी ऑस्ट्रेलिया के साथ सोमवार को वेतन कटौती पर सहमत हो गए लेकिन खेल के भविष्य में अधिक अहमियत दिए जाने की मांग की है।
कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर कुछ समय के लिए अपने वेतन का 60 प्रतिशत हिस्सा तक छोड़ने पर राजी हो गए हैं क्योंकि बड़ी प्रतियोगिताओं के बंद होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रग्बी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।
रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ ने रग्बी ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौते की घोषणा की है लेकिन जोर देते हुए कहा है कि यह इस शर्त पर है कि खेल पर खिलाड़ियों का अधिक प्रभाव होगा।
रग्बी ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस महामारी से पहले ही संकट से जूझ रहा था। रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ ने कहा, ‘‘जरूरी बदलाव शुरू करने के लिए वेतन में बड़ी कटौती स्वीकार करके ऑस्ट्रेलिया के पेशेवर खिलाड़ियों ने लघुकाल में खेल को बचाने में केंद्रीय भूमिका निभाई है।’