Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वेतन कटौती पर सहमत हुए ऑस्ट्रेलिया रग्बी टीम के खिलाड़ी

वेतन कटौती पर सहमत हुए ऑस्ट्रेलिया रग्बी टीम के खिलाड़ी

कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर कुछ समय के लिए अपने वेतन का 60 प्रतिशत हिस्सा तक छोड़ने पर राजी हो गए हैं क्योंकि बड़ी प्रतियोगिताओं के बंद होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रग्बी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

Edited by: Bhasha
Published : April 20, 2020 16:54 IST
Australia, rugby, Australia rugby team,pay cuts- India TV Hindi
Image Source : GETTY Australia rugby 

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष रग्बी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे रग्बी ऑस्ट्रेलिया के साथ सोमवार को वेतन कटौती पर सहमत हो गए लेकिन खेल के भविष्य में अधिक अहमियत दिए जाने की मांग की है। 

कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर कुछ समय के लिए अपने वेतन का 60 प्रतिशत हिस्सा तक छोड़ने पर राजी हो गए हैं क्योंकि बड़ी प्रतियोगिताओं के बंद होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रग्बी को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ ने रग्बी ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौते की घोषणा की है लेकिन जोर देते हुए कहा है कि यह इस शर्त पर है कि खेल पर खिलाड़ियों का अधिक प्रभाव होगा। 

रग्बी ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस महामारी से पहले ही संकट से जूझ रहा था। रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ ने कहा, ‘‘जरूरी बदलाव शुरू करने के लिए वेतन में बड़ी कटौती स्वीकार करके ऑस्ट्रेलिया के पेशेवर खिलाड़ियों ने लघुकाल में खेल को बचाने में केंद्रीय भूमिका निभाई है।’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement