![...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रुप से मिल गई है। फीफा परिषद में गुरूवार को दोनों द्वीपीय पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ कर विश्व कप की मेजबानी हासिल की।
इससे पहले 2019 विश्व कप फ्रांस में आयोजित किया गया था जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया था। लेकिन 2023 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्व कप के जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है।
बता दें कि विश्व कप बोली में ऑस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया। इसमें 2000 सिडनी ओलंपिक के लिये इस्तेमाल किये गये मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया। पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है। तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था।
(With PTI inputs)