Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक 2021 की तैयारियां करने की सलाह दी

ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक 2021 की तैयारियां करने की सलाह दी

टोक्यो के लिए ऑस्ट्रेलिया के टीम लीडर इयान चेस्टरमैन ने कहा "यह स्पष्ट है कि खेलों को जुलाई में आयोजित नहीं किया जा सकता है।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 23, 2020 9:37 IST
Australia advises their players to prepare for the Olympics 2021- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australia advises their players to prepare for the Olympics 2021

कोविड-19 महामारी को देखते हुए ओलंपिक 2020 का आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ कनाडा ने अपने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिनक 2021 की तैयारियां करने की सलाह दी है।

टोक्यो के लिए ऑस्ट्रेलिया के टीम लीडर इयान चेस्टरमैन ने कहा"यह स्पष्ट है कि खेलों को जुलाई में आयोजित नहीं किया जा सकता है।"

चेस्टरमैन ने ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा, "हमारे एथलीट प्रशिक्षण और तैयारी के लिए अपने सकारात्मक दृष्टिकोण में शानदार रहे हैं, लेकिन तनाव और अनिश्चितता उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है। उन्होंने दुनिया भर में अपने साथियों के लिए चिंता का बोझ भी झेला होगा। यह मेरे लिए एक सुसंगत संदेश रहा है। ”

AOC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट कैरोल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास देश भर के केंद्रीय स्थानों पर विदेशों में प्रशिक्षण और प्रशिक्षण है।

कोरोनावायरस की वजह से हर जगह लग रही पाबंधियों को देखते हुए उन्होंने कहा "यात्रा और अन्य प्रतिबंधों के साथ यह एक अस्थिर स्थिति बन जाती है।"​

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement