Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एटीपी प्रमुख आंद्रिया गौदेंजी क्ले कोर्ट सत्र और फ्रेंच ओपन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद

एटीपी प्रमुख आंद्रिया गौदेंजी क्ले कोर्ट सत्र और फ्रेंच ओपन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद

गौदेंजी ने कहा,‘‘अगर हम अगस्त में फिर से शुरूआत करने में सफल रहते हैं तो हम तीन ग्रैंडस्लैम और छह मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट को बचा सकते हैं, वर्ना समस्या दस गुना बढ़ जायेगी।’’   

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 10, 2020 6:32 IST
ATP chief Andrea Gouenji clay court session and French Open expected to start in September- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE ATP chief Andrea Gouenji clay court session and French Open expected to start in September

मिलान। पूरे विश्व में पैर पसारती कोविड-19 महामारी के कारण विंबलडन 2020 रद्द हो चुका है, लेकिन एटीपी चेयरमैन आंद्रिया गौदेंजी को उम्मीद है कि क्ले-कोर्ट और फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैं टूर्नामेंट सितंबर तक खेले जा सकते हैं। गौदेंजी ने गुरूवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्ले-कोर्ट सत्र और फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सितंबर में खेले जा सकते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण टेनिस के ज्यादातर टूर्नामेंट स्थगित हो गये हैं जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा। 

गौदेंजी ने इटली की मीडिया से कहा,‘‘अगर हम अगस्त में फिर से शुरूआत करने में सफल रहते हैं तो हम तीन ग्रैंडस्लैम और छह मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट को बचा सकते हैं, वर्ना समस्या दस गुना बढ़ जायेगी।’’ 

टेनिस के 13 जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद नहीं है। कोरोना वायरस के कारण विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम को रद्द करना पड़ा था जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement