Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एटलेटिको ने कोरोना वायरस पीड़ितो को दी श्रद्धांजलि, वेलाडोलिड को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा

एटलेटिको ने कोरोना वायरस पीड़ितो को दी श्रद्धांजलि, वेलाडोलिड को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा

इस जीत से डिएगो सिमियोन की टीम सेविला को पछाड़कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के समान अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण एटलेटिको की टीम तीसरे स्थान पर है।   

Reported by: Bhasha
Published : June 21, 2020 10:51 IST
Atlético pays tribute to Corona virus victims, defeats Valladolid to third place
Image Source : GETTY IMAGES Atlético pays tribute to Corona virus victims, defeats Valladolid to third place

बार्सीलोना। एटलेटिको मैड्रिड ने क्लब के कोरोना वायरस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और स्पेनिश फुटबॉल लीग के दोबारा शुरू होने के बाद अपने पहले घरेलू मैच में कड़े मुकाबले में वेलाडोलिड को हराया। एटलेटिको की ओर से सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी विक्टर ‘विटोलो’ माकिन ने 81वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने शनिवार को 1-0 से जीत दर्ज की। 

इस जीत से डिएगो सिमियोन की टीम सेविला को पछाड़कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के समान अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण एटलेटिको की टीम तीसरे स्थान पर है। 

बार्सीलोना ने अंक तालिका के शीर्ष पर रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है। रीयाल मैड्रिड की टीम हालांकि रविवार को रीयाल सोसीदाद को हराकर बार्सीलोना की बराबरी कर सकती है। 

एटलेटिको ने वांडा मेट्रोपोलिटेनो स्टेडियम में तीन महीने से भी अधिक समय में हुए मैच के दौरान अपने पूर्व कोच रेडोमिर एंटिक, तीन पूर्व खिलाड़ियों और 14 साल के युवा खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी जिनकी कोरोना वायरस महामारी के दौरान मौत हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement