बिल्बाओ: एटलेटिक क्लब बिल्बाओ और एटलेटिको मेड्रिड की महिला फुटबॉल टीमों के बीच हुए कोपा डेल ले रिएना के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड दर्शक मैच देखने पहुंचे। बिल्बाओ के सेन मेमेस स्टेडियम में बुधवार को हुए मैच में 48,121 दर्शक पहुंचे। इस मुकाबले में मेड्रिड ने 2-0 से जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दर्शकों की यह संख्या यूरोप में महिला टीमों के बीच हुए किसी भी मैच से अधिक है। इस सीजन बिल्बाओ और रियल सोसियादाद की पुरुषों की टीम के बीच हुए मुकाबले में भी केवल 46,860 दर्शक पहुंचे थे।
कार्डिफ में 2017 में हुए महिलओं के यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में मुकाबले में दर्शकों की संख्या इस मैच से 22,433 कम थी। 2014 में जर्मनी और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए भी 45,419 दर्शक ही मैदान पर पहुंचे थे।
बिल्बाओ के नए अध्यक्ष एइटर इल्जेगी ने कहा, "यह दुख की बात है कि हम दर्शकों को जीत की खुशी नहीं दे पाए लेकिन उनकी रिकॉर्ड संख्या के कारण मुझे एटलेटिक पर गर्व है।"
उन्होंने क्लब की महिला टीम का और मजबूत बनाने का वादा किया।