दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने शुक्रवार को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों में कांस्य पदक हासिल किये। वहीं साक्षी मलिका को फाइनल में जापान की नाओमी रूकी से 65 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
विनेश ने 53 किग्रा वजन वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में वियतनाम की थि लि कियू को 10-0 से पराजित किया। वहीं अंशु ने उज्बेकिस्तान की सेवारा एशमुरातोवा को शिकस्त देकर जीत हासिल की।
इससे पहले विनेश फोगाट 53 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गई थी जिससे उनका गोल्ड जीतने का सपना टूट गया था। वीनेश को जापान की मायु मुकाइदा से मात खानी पड़ी। यह लगातार तीसरी बार है जब वीनेश को मुकाइदा के खिलाफ हार मिली है। विश्व चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा ने वीनेश को रजत पदक से महरूम रख दिया था।
मुकाइदा ने वीनेश पर शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी। ब्रेक तक स्कोर यही रहा। इसके बाद मुकाइदा ने वीनेश के पैर पर ही आक्रमण किया और स्कोर 6-0 कर लिया। इस मैच में वीनेश कुल दो अंक ही ले पाईं।
(With PTI Imputs)