कुआलालंपुर| कोरोना महामारी के कारण कई बार टल चुका पुरूषों का एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट अब एक से नौ अक्टूबर तक ढाका में खेला जायेगा। एशियाई हॉकी महासंघ ने महामारी के कारण दो बार पुरूषों और महिलाओं का टूर्नामेंट स्थगित कर दिया था।
एएचएफ के मुख्य कार्यकारी तैयब इकराम ने कहा ,‘‘महामारी के कारण दुनिया भर में व्यवधान के बीच हॉकी की बहाली के हमारे मिशन के तहत मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हीरो पुरूष एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2021 इस साल अक्टूबर में खेली जायेगी।’’
उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘यह वायरस के खिलाफ हमारी जंग में एक और जीत है। मैं एशियाई हॉकी परिवार, बांग्लादेश हॉकी महासंघ और दुनिया भर के हॉकीप्रेमियों को इस जीत की बधाई देता हूं।’’
ये भी पढ़े - IPL 2021 : RCB के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर होगा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
यह टूर्नामेंट ढाका में जापान, भारत, पाकिस्तान, कोरिया, मलेशिया और मेजबान बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा।
पुरूष टूर्नामेंट पहले 11 से 19 मार्च के बीच होना था जबकि महिला टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया में 31 मार्च से छह अप्रैल के बीच होना था। ये दोनों टूर्नामेंट पिछले साल होने थे जो स्थगित किये गए थे।