नई दिल्ली|| एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) 25 अप्रैल को यहां लाएगा जिससे कि लीवर के कैंसर का उनका उपचार दोबारा शुरू हो सके। कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण डिंको की पूर्व निर्धारित रेडिएशन थेरेपी नहीं हो पाई थी।
इम्फाल में रह रहे 41 साल के डिंको की रेडिएशन थेरेपी एक पखवाड़ा पहले होनी थी लेकिन लाकडाउन के कारण वह दिल्ली नहीं आ पाए। बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने पीटीआई को बताया, ‘‘उससे संपर्क किया गया और उसे एयर एंबुलेंस में यहां लाने का इंतजाम किया गया जिससे कि उसकी रेडिएशन थेरेपी जारी रह सके।’’
ये भी पढ़ें : न्यूयॉर्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही है मिल्खा सिंह की बेटी मोना
इससे पहले खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने मणिपुर सरकार से आग्रह किया था कि वे इस मुक्केबाज की हालत की जांच करें और उनके उपचार के लिए हर संभव मदद मुहैया कराए। अर्जुन और पद्म पुरस्कार विजेता डिंको लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं। मणिपुर के इस बैंटमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
सचेती ने कहा, ‘‘उसकी हालत स्थिर है लेकिन हां, उसे रेडिएशन थेरेपी की जरूरत है। यह काफी महत्वपूर्ण है। उसे यहां लाना सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां के डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और उसकी बीमारी के बारे में जानते हैं।’’