Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Asian games 2018: दांत के दर्द से कराहते हुए स्‍वप्‍ना बर्मन ने भारत को दिलाया 11वां गोल्ड, रचा इतिहास

Asian games 2018: दांत के दर्द से कराहते हुए स्‍वप्‍ना बर्मन ने भारत को दिलाया 11वां गोल्ड, रचा इतिहास

यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में स्‍वप्‍ना बर्मन ने भारत को 11वां गोल्‍ड मेडल दिला दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 29, 2018 19:31 IST
स्‍वप्‍ना बर्मन
Image Source : GETTY स्‍वप्‍ना बर्मन

जकार्ता। स्वप्ना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। बर्मन ने कुल सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 

स्वप्ना ने 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए। 

लंबी कूद में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।  बता दें कि स्‍वप्‍ना बर्मन दांत के दर्द से काफी परेशान थीं लेकिन इसके बावजूद गोल्ड अपने नाम किया। इस दौरान वे अपने दांत के नीचे टेप लगाए हुए थीं। स्वप्ना को तीन दिन से दांत में दर्द था। आपको बता दें कि एशियाई खेलों में हैप्‍टाथलॉन में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। इसके अलावा स्वप्ना पांचवी एथलीट हैं जिन्होंने 6000 प्वाइंट क्रॉस किए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail