भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को महिला सिंगल्स बैडमिंटन में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सिंधू की एक नहीं चलने दी और दो सेट तक चले मुकाबले को 21-13, 21-16 से अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही सिंधू के हाथ से भारत की तरफ से बैडमिंटन में पहला गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। लेकिन सिंधू रजत जीतने में जरूर कामयाब रहीं। आपको बता दें कि सिंधू को भले ही फाइनल में हार झेलनी पड़ी हो लेकिन सिंधू एशियन गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
Live updates of Asian Games 2018 badminton final of PV Sindhu vs Tai Tzu Ying
12:49 IST: सिंधू मुकाबले में 18-11 से पिछड़ रही हैं और गोल्ड की उम्मीदें टूटती नजर आ रही है
12:48 IST: ताई ने फिर से लगाातार 2 अंक लेकर बढ़त 15-10 कर ली है
12:46 IST: पीवी सिंधू लगातार वापसी की कोशिश कर रही हैं और दूसरे सेट का स्कोर 13-9 हो गया है, ताई अभी भी आगे
12:41 IST: सिंधू एक बार फिर से पिछड़ चुकी हैं और ताई दूसरे सेट में 9-5 से आगे हो चुकी हैं
12:40 IST: पीवी सिंधू ने दूसरे सेट में गेम को 4-4 की बराबरी पर ला दिया
12:37 IST: दूसरे सेट की शुरुआत हो चुकी है और ताई 2-1 से आगे चल रही हैं
12:34 IST: पहला सेट हारी पीवी सिंधू, ताई ने 21-13 से हराया
12:31 IST: विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी ताई अब तक भारी नजर आ रही हैं और सिंधू मुकाबले में 10-17 से पिछड़ रही हैं
12:28 IST: पहले सेट में सिंधू अब तक पिछड़ती नजर आ रही हैं, लेकिन वापसी की उम्मीद बरकरार
12:23 IST: सिंधू अब अच्छी वापसी कर रही हैं और पहले सेट को 7-4 पर ला दिया है, हालांकि बढ़त अभी भी ताई के पास
12:22 IST: सिंधू ने 5 अंक से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और लगातार 3 अंक लिए
12:20 IST: सिंधू लय में नजर नहीं आ रही हैं और पहले सेट में 0-5 से पिछड़ रही हैं
12:20 IST: ताई लगातार 4 अंक ले चुकी हैं और सिंधू को अभी भी पहले अंक की तलाश है
12:19 IST: ताई ने पहले 2 अंक लेकर शुरुआती बढ़त बनाई
12:15 IST: फाइनल मैच शुरू हो चुका है और दोनों खिलाड़ी वॉर्म अप करते हुए
12:08 IST: सिंधू ने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
11:52 IST: पीवी सिंधू के सामने फाइनल में ताइवान की ताई जू यिंग की चुनौती होगी।
11:36 IST: पीवी सिंधू के पास अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज कराने का मौका होगा।
11:34 IST: बैंडमिंटन में भारत का बेस्ट ब्रॉन्ज मेडल रहा है।
11:30 IST: भारत ने अब तक कभी भी एशियन गेम्स में बैडमिंटन में गोल्ड नहीं जीता है।
11:24 IST: थोड़ी देर में होगा गोल्ड मेडल के लिए मैच
इससे पहले सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को तीन सेटों तक चले मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में पहुंचने वाली सिंधू भारत की पहली खिलाड़ी हैं। सिंधू ने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल में पहला सेट जीतने के बाद सिंधू को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सिंधू मजबूत हौसलों के साथ कोर्ट में उतरी थीं और उन्होंने तीसरे सेट में शानदार वापसी की और मैच जीतकर इतिहास रच दिया। अब सिंधू के पास फाइनल में वो करने का मौका होगा जो भारतीय महिला बैडमिंटन इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका है।