Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई खेल (बैडमिंटन): सात्विक-चिराग की जोड़ी पुरुष युगल से बाहर

एशियाई खेल (बैडमिंटन): सात्विक-चिराग की जोड़ी पुरुष युगल से बाहर

भारतीय जोड़ी को अंतिम-16 के मैच में दक्षिण कोरिया के मिनयुक कांग और सोलजीयू चोई ने तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-17 से मात दी।

Reported by: IANS
Updated : August 25, 2018 13:39 IST
...
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी 

जकार्ता: भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का 18वें एशियाई खेलों का सफर सातवें दिन शनिवार को थम गया। भारत के इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों को पुरुष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के मिंहयुक कांग और सोलजीयू चोई की जोड़ी ने बेहद कड़े मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-17 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। 

पहला गेम हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने दमदार वापसी की और कोरियाई जोड़ी को कभी भी आसानी से अंक नहीं लेने दिए। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 6-8 से बढ़त ले ली थी, लेकिन कोरियाई जोड़ी ने 8-8 से बराबरी की। ब्रेक में हालांकि भारतीय जोड़ी 11-10 की बढ़त के साथ गई। 

यहां से कोरियाई जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14-13 की बढ़त हासिल कर ली। चिराग और सत्विक भी हार नहीं मान रहे थे। स्कोर 15-15 से और फिर 18-18 से बराबर हो गया। भारतीय जोड़ी ने किसी तरह से तीन अंक लेकर दूसरा गेम अपने नाम कर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया। 

तीसरे गेम में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। ब्रेक तक हालांकि कोरियाई जोड़ी ने 11-9 से बढ़त ले ली थी। ब्रेक के बाद आते ही सात्विक और चिराग ने स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया। यहां से बराबरी का खेल हुआ। स्कोर 16-16, 17-17 रहा लेकिन कोरियाई जोड़ी ने फिर चार अंक लगातार लेते हुए तीसरा गेम अपने नाम कर मैच भी जीत लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement