Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Asian games 2018: हॉकी में भारतीय महिला टीम का शानदार सफर जारी, थाईलैंड को 5-0 से धोया

Asian games 2018: हॉकी में भारतीय महिला टीम का शानदार सफर जारी, थाईलैंड को 5-0 से धोया

भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 27, 2018 14:24 IST
Indan Women hockey team beat Thailand- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indan Women hockey team beat Thailand

कप्तान रानी रामपाल की हैट्रिक की दम पर भारतीय महिला टीम ने 18वें एशियाई खेलों में अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत लिया। भारतीय महिला टीम ने अंतिम पूल-बी मैच में थाईलैंड को 5-0 से मात दी। टीम ने अपने तीसरे मैच को जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के चौथे मिनट में भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सीधा शॉट मारा था, लेकिन वो वाइड हो गया। इसके बाद इसी मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इसे भुनाने में भी टीम असफल रही। दीप ग्रेस एक्का ने ड्रेग फ्लिक कर शॉट मारा, जिसे थाईलैंड की गोलकीपर ने रोक लिया। आठवें मिनट में भी गोलकीपर ने लालरेमसियामी के प्रयास को भी असफल किया। इसके साथ ही पहले क्वार्टर का समापन हुआ। 

दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों को गोल के लिए संघर्ष करते देखा गया। 16वें मिनट में एक बार फिर कप्तान रानी को गोल करने का मौका मिला था लेकिन वो वाइड चला गया। 25वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के अवसर को भी भारतीय टीम ने गंवा दिया। इस प्रदर्शन के तहत पहले हाफ के समापन तक दोनों टीमें गोलरहित थीं। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद अगले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल का अवसर हासिल हुआ, लेकिन वह इस अवसर को भी भुनाने में असफल रही।

इसके बाद, भारत को 35वें मिनट में एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस पर कोई गलती न करते हुए भारतीय टीम ने गोल कर अपना खाता खोला। ये गोल कप्तान रानी ने किया। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने थाईलैंड के डिफेंस पर हमला करना जारी रखा और इसके परिणामस्वरूप कप्तान रानी ने 46वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। 

भारतीय टीम ने 51वें मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। दीप ग्रेस एक्का के शॉट को थाईलैंड के डिफेंस ने रोका लेकिन मोनिका ने इसे सीधे नेट पर पहुंचाते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया। नवजोत कौर ने 54वें मिनट में भारतीय टीम के लिए चौथा फील्ड गोल किया। 55वें मिनट में रानी ने भारत के लिए पांचवां गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 5-0 से जीत दिलाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement