Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई खेल (साइकलिंग): महिला, पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में हारा भारत

एशियाई खेल (साइकलिंग): महिला, पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में हारा भारत

दोनों ही टीमें सोमवार को क्वालीफिकेशन दौर में हारकर बाहर हो गईं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 27, 2018 13:26 IST
Asian Games 2018- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Asian Games 2018

भारत की पुरुष और महिला साइकलिंग टीम 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन अपनी-अपनी टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में हार गई। दोनों ही टीमें सोमवार को क्वालीफिकेशन दौर में हारकर बाहर हो गईं। 

महिला टीम 35.305 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें पायदान पर रही और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। क्वालीफिकेशन दौर में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, शीर्ष दो टीमें फाइनल में स्वर्ण पदक और बाकी की दो टीमें कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी। 

दूसरी ओर, पुरुष टीम नौवें पायदान पर रही, क्वालीफिकेशन दौर में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत ने 46.862 सेकेंड में रेस को पूरा किया। पुरुषों की स्पर्धा में भी शीर्ष दो टीमें फाइनल में स्वर्ण पदक और बाकी की दो टीमें कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement