Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Asian Games 2018: कैंसर से जूझ रहे हैं भारत को 7वां गोल्ड दिलाने वाले तेजिंदर पाल के पिता

Asian Games 2018: कैंसर से जूझ रहे हैं भारत को 7वां गोल्ड दिलाने वाले तेजिंदर पाल के पिता

Reported by: Bhasha
Updated on: August 25, 2018 22:59 IST
तेजिंदर पाल के पिता- India TV Hindi
Image Source : PTI तेजिंदर पाल के पिता

जकार्ता। कैंसर से जूझ रहे पिता को अस्पताल में छोड़कर आना आसान नहीं है लेकिन तेजिंदर पाल सिंह तूर अपने जुनून के प्रति मजबूत बने रहे और उनके इन सभी त्यागों का फल उन्हें आज एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के रूप में मिला। 

मोगा के 23 वर्षीय तेजिंदर ने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर दूर गोला फेंकर एशियाई खेलों के नये रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा जो ओम प्रकाश करहाना के नाम था। 

तेजिंदर ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मेरे दिमाग में बस एक ही चीज थी। मैं 21 मीटर पार करना चाहता था। मैंने स्वर्ण पदक के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन मैं इससे खुश हूं। मैं पिछले दो तीन साल से राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और यह आज हो पाया और वह भी मीट रिकार्ड के साथ।’’ उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके और उनके परिवार के लिये बहुत मायने रखती है। 

तेजिंदर ने कहा, ‘‘यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके लिये मैंने काफी त्याग किये हैं। पिछले दो साल से मेरे पिता (करम सिंह) कैंसर से जूझ रहे हैं। मेरे परिवार ने कभी भी मेरा ध्यान भंग नहीं होने दिया। उन्होंने मुझे सपना पूरा करने की ओर बढ़ाये रखा। मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी त्याग किये हैं और आज इन सबका फल मिल गया। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं अपने पिता से मिलूंगा लेकिन मैं दो दिन में ही वहां पहुंच पाऊंगा। मुझे अब अगली चुनौती के लिये तैयार होना होगा। मेरे कोच एम एस ढिल्लों को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने काफी मेहनत की है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement