Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई बैडमिंटन : सायना, सिंधु क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

एशियाई बैडमिंटन : सायना, सिंधु क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

वूहान (चीन): विश्व की नम्बर-1 महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल, भारत की पीवी सिंधु 200,000 डॉलर इनामी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीतने में सफल रहीं लेकिन पुरुष एकल

IANS
Updated : April 23, 2015 20:33 IST
एशियाई बैडमिंटन :...
एशियाई बैडमिंटन : सायना, सिंधु क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

वूहान (चीन): विश्व की नम्बर-1 महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल, भारत की पीवी सिंधु 200,000 डॉलर इनामी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीतने में सफल रहीं लेकिन पुरुष एकल खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा। सायना ने तीसरे दौर में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-14, 10-21, 21-10 से हराया। यह मैच एक घंटे सात मिनट चला। सायना को शुरुआती दो राउंड में वॉकओवर मिला था।

अगले दौर में सायना का सामना पांचवीं वरीय चीनी ताइपे की जु यिंग ताए से होगा।

आठवीं वरीय सिंधु ने मकाउ की तेंग इयोक यू को 21-8, 21-9 से हराकर अंतिम-8 दौर में जगह बनाई। यह मैच 20 मिनट चला।

अगले दौर में सिंधु का सामना शीर्ष वरीय चीन की ली जुइरेई से होगा।

कश्यप को चीन के सातवें वरीय झेंगमिंग वांग के हाथों हार मिली। कश्यप 67 मिनट तक चले मैच के बाद 23-21, 17-21, 8-21 से हार गए।

इसी तरह मिश्रित युगल में अरुण विष्णु और अपर्णा बालन को भी हार मिली। अरुण और अपर्णा को चीन के काए लू और याकियोंग हुआंग ने 29 मिनट में 21-13, 2-15 से हराया।

पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की जोड़ी को भी हार मिली। मनु और सुमीत को चीन के जियाओलोंग लियू और यिहान क्यू ने 34 मिनट में 21-10, 21-13 से पराजित किया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement