Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट को हुआ कोरोनावायरस

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट को हुआ कोरोनावायरस

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट ने कहा है कि उन्होंने कोरोनोवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

Reported by: Bhasha
Updated : August 28, 2020 21:50 IST
Asian and Commonwealth Games gold medalist Vinesh Phogat gets coronavirus
Image Source : TWITTER Asian and Commonwealth Games gold medalist Vinesh Phogat gets coronavirus

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है हालांकि उसमें कोई लक्षण नहीं पाये गए । इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ के लिए चुनी गयी विनेश इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थी। 

विनेश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी। मैं घर पर पृथकवास में हूं ।अभी तक कोई लक्षण नहीं पाया गया है।’’ 

ये भी पढ़ें - 'व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार पाना थोड़ा अलग है', वर्चुअल पुरस्कार समारोह को लेकर बोले एथलीट

टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के वर्चुअल समारोह में भाग नहीं ले सकेंगी । भारतीय कुश्ती महासंघ ने जब राष्ट्रीय शिविर एक सितंबर से लखनऊ में आयोजित करने का फैसला लिया था तो स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विनेश ने चिंता जताई थी। उसने शिविर से बाहर रहने की छूट मांगी थी। 

बाद में भारतीय खेल प्राधिकरण और डब्ल्यूएफआई ने हालांकि शिविर ही स्थगित कर दिया। पुरूषों का शिविर एक सितंबर से सोनीपत के साइ सेंटर में शुरू होगा। इसमें बजरंग पूनिया समेत देश के शीर्ष पहलवान भाग ले रहे हैं । बजरंग ने कहा ,‘‘ कुश्ती के अधिकांश बड़े देशों ने शिविर शुरू कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें - CSK के कई सपोर्ट स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मौजूदा भारतीय टीम का एक गेंदबाज भी है संक्रमित

चाहे रूस हो, अमेरिका या जार्जिया। हमें भी जोखिम लेना ही होगा। दिसंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप अहम नहीं है लेकिन ओलंपिक है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अभी तक कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं किया है ।यह शिविर बहुत जरूरी है। हमें बताया गया है कि साइ के 48 कर्मचारियों की कोरोना जांच हो चुकी है और सभी नेगेटिव पाये गए हैं। बाहर तो और भी खतरा है लेकिन खेल परिसर के भीतर सुरक्षित है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement