नई दिल्ली: 25 वर्षीय अश्विनी पोनप्पा का लक्ष्य है की अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के दौरान शीर्ष 10 में जगह बनाना है। कनाडा ओपन में ज्वाला गुट्टा के साथ मिलकर खिताब जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने यह बात कही है।
अश्विनी ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, युगल में शीर्ष 16 जोडि़यां क्वालीफाई करेंगी और हमें शीर्ष 13 में जगह बनानी होगी। आदर्श स्थिति में हम शीर्ष 10 में जगह बनाना चाहते हैं।
क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया इस मई में शुरू हुई और अगले साल मई में खत्म होगी। कुछ टूर्नामेंट बचे हैं लेकिन अंतिम लम्हों तक कुछ भी हो सकता है। अब भी लंबा रास्ता तय करना बाकी है।