विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गुरुवार को यहां पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर को सीधे सेटों में हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने सेमीफाइनल में कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला आर्यना सबालेंका और कारोलिना पिलिसकोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
कर्बर ने 2018 में विंबलडन खिताब जीता था और 2016 में वह उप विजेता रही थी। बार्टी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद उनके पास दूसरे सेट में वापसी का मौका था। कर्बर 5-3 पर सेट के लिये सर्विस कर रही थी लेकिन उन्होंने 0-40 पर अपनी सर्विस गंवा दी।
फैंस के लिए बुरी खबर... दर्शकों के बिना होगा टोक्यो ओलंपिक
इसके बाद यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया। फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता बार्टी ने टाईब्रेकर में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली और फिर अपने चौथे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की। कर्बर का बैकहैंड तब नेट पर उलझ गया था।