Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इस वजह से ओजिल ने लिया जर्मन टीम छोड़ने का फैसला, फेडरेशन पर लगाया नस्लवाद का आरोप

इस वजह से ओजिल ने लिया जर्मन टीम छोड़ने का फैसला, फेडरेशन पर लगाया नस्लवाद का आरोप

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम छोड़ने का फैसला लिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 23, 2018 11:53 IST
मेसुत ओजिल- India TV Hindi
मेसुत ओजिल

बर्लिन: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम छोड़ने का फैसला लिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ मेसुत ओजिल

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ मेसुत ओजिल

ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का ऐलान किया। 

उन्होंने जर्मन फुटबॉल महासंघ, उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों से उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है। 

एर्डोगन, ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेडके इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी जिससे जर्मनी में हंगामा मच गया। 

जर्मनी के कुछ राजनेताओं ने ओजिल और गुंडोगन की जर्मनी के प्रति वफादारी पर संदेह जताया था। उन्होंने यह तक कहा था कि विश्व कप के लिये इन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिये।

ओजिल ने कहा,‘‘इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। मैं अपने परिवार के देश के नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement