Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अर्जेटीना में फुटबॉल की बहाली को लेकर अनिश्चितता बरकरार

अर्जेटीना में फुटबॉल की बहाली को लेकर अनिश्चितता बरकरार

अर्जेंटीना की सरकार ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वह घरेलू फुटबाल को कब से शुरू करेगी।

Reported by: IANS
Published : August 14, 2020 16:43 IST
अर्जेटीना में फुटबॉल...
Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL अर्जेटीना में फुटबॉल की बहाली को लेकर अनिश्चितता बरकरार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की सरकार ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वह घरेलू फुटबाल को कब से शुरू करेगी। पर्यटन एवं खेल मंत्री मेटियास लेमेंस ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में फस्र्ट डिवीजन क्लब को 10 अगस्त से ट्रेनिंग पर लौटने की इजाजत दे दी गई थी।

लेमेंस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, " अभी कोई तारीख नहीं है, यह हाइलाइट करना महत्वपूर्ण है। हमने जो स्थापित किया है, वह यह है कि खिलाड़ियों को छोटे समूहों में प्रशिक्षण के लिए दूरी बनानी होगी।"

उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री गाइंस गोंजालेज से मिलकर आगे की कदमों पर चर्चा करेंगे। लेकिन देश में शीर्ष लीगों की वापसी की तारीख का पूवार्नुमान लगाने से रोक दिया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार फुटबाल की जल्द शुरूआत करने को लेकर चिंतित थी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्राजील में मैचों को निलंबित कर दिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement