Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. साथी खिलाड़ी का छलका दर्द, बोले- मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ी

साथी खिलाड़ी का छलका दर्द, बोले- मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के बाद से मेसी ने अर्जेटीना टीम के साथ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है। 

Reported by: IANS
Published : November 19, 2018 16:46 IST
मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ी
Image Source : PTI मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ी

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के फारवर्ड पाउलो डेबाला का कहना है कि वह तथा उनकी टीम के साथी खिलाड़ी लियोनेल मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। डेबाला ने कहा कि सभी मेसी को राष्ट्रीय टीम में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के बाद से मेसी ने अर्जेटीना टीम के साथ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है। 

इसके साथ बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी मेसी ने अर्जेटीना टीम में अपनी अनुपस्थिति पर मीडिया से भी चर्चा करने से साफ इनकार कर दिया है। अर्जेटीना के अधिकारियों का कहना है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी मेसी को टीम में वापसी पर विचार करने के उनकी इच्छानुसार समय दिया गया है।

डेबाला ने संवाददाताओं को बताया, "हम चाहते हैं कि मेसी टीम में वापसी करें। हर कोई जानता है कि मेसी हमारे लिए कितने मायने रखते हैं। हालांकि, उनका फैसला किसी भी खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता।" अर्जेटीना का सामना मंगलवार को दोस्ताना मैच में मेक्सिको से होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement