ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच 2021 तक बिना दर्शकों के आयोजित किए जा सकते हैं। देश के खेल मंत्री मातियास लैममेंस ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैच 17 मार्च से बंद थे, इससे तीन दिन पहले राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडेज ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था।
10 अगस्त को अधिकारियों ने ट्रेनिंग की इजाजत दे दी थी लेकिन उन्होंने अभी तक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
डेली ला कैपिटल में छपे खेल मंत्री के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाली गर्मियों में मैच दर्शकों के साथ शुरू होंगे या बिना दर्शकों के?
लेम्मेंस ने कहा, "दर्शकों के साथ, मुझे नहीं लगता। अगर आप देखें कि यूरोप में क्या हुआ है, वहां फुटबाल को शुरू हुए एक महीने का समय हो गया है, वह लोग दर्शकों के साथ खेलने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है, कम के कम इन गर्मियों में।"