ब्यूनस आयर्स| भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अर्जेन्टीना दौरे पर पहली हार का सामना करना पड़ा जब ओलंपिक चैंपियन टीम ने मंगलवार को यहां तीसरे अभ्यास मैच में उसे 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल आठवें मिनट में लुकास टोस्कानी ने किया।
भारत ने अर्जेन्टीना को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दो मुकाबलों में हराया था। भारत ने पहला मैच शूट आउट में जीता जब नियमित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। मेहमान टीम ने इसके बाद दूसरे मुकाबले में 3-0 से आसान जीत दर्ज की।
अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेले रहे युवा भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने कई अच्छे बचाव किए नहीं तो भारत की हार का अंतर और अधिक होता।
भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा और मनदीप सिंह ने कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन अर्जेन्टीना के अनुभवी गोलकीपर जुआन मैनुअल विवाल्डी को पछाड़ने में नाकाम रहे। दोनों टीमों के बीच चौथा अभ्यास मैच बुधवार को खेला जाएगा।