Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तीरंदाज अतनु दास ने कहा, 'तोक्यो ओलंपिक में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा'

तीरंदाज अतनु दास ने कहा, 'तोक्यो ओलंपिक में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा'

चार साल पहले रियो मे अंतिम 16 के दौर में 28 साल के दास को दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग यून ने हराया था। यह उनका पहला ओलंपिक था।

Reported by: Bhasha
Published on: September 22, 2020 16:58 IST
Atanu Das- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Atanu Das

नई दिल्ली| रियो ओलंपिक (2016) में औसत प्रदर्शन करने वाले भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने अगले साल के तोक्यो खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करते हुए कहा कि उन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम किया है और उनकी तैयारी बेहतर है। चार साल पहले रियो मे अंतिम 16 के दौर में 28 साल के दास को दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग यून ने हराया था। यह उनका पहला ओलंपिक था।

उन्होंने ‘ इन द स्पोर्टलाइट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं 2016 रियो में अपने पहले ओलंपिक खेलों को लेकर बहुत उत्साहित था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मुश्किल परिस्थितियों में खुद को आगे बढ़ाया लेकिन दुर्भाग्य से मैं क्वार्टर फाइनल चरण में हार गया। हो सकता है कि यह उस समय का मेरा सर्वश्रेष्ठ था। मैंने उस हार के बाद बहुत कुछ सीखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके बाद मैंने अपने मजबूत और कमजोर पक्ष पर काम करना शुरू किया। मैं उस हार के बाद इतना निराश था कि मैंने दो महीनें तक किसी से बात नहीं करना चाहता था। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अभ्यास के समय भी अपने विचारों को कैसे नियंत्रित रखते है।’’

IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात

तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले दास राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा है और वह अभी पुणे स्थित सेना खेल संस्थान में है।

IPL 2020 : राजस्थान के खिलाफ मैच में धोनी समेत ये खिलाड़ी लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 2021 ओलंपिक के लिए बहुत कड़ी तैयारी कर रहा हूं। रियो 2016 मेरा पहला था लेकिन तोक्यो सबसे अच्छा होगा, इस बार मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement