Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हृदय से जुड़ी बीमारी का पता चलने के बावजूद फुटबॉल खेलना चाहते हैं अनवर अली

हृदय से जुड़ी बीमारी का पता चलने के बावजूद फुटबॉल खेलना चाहते हैं अनवर अली

अनवर का मानना है कि अगर वह फुटबॉल नहीं खेलकर असामयिक मौत से बच सकते हैं तो फिर शायद उनकी मौत ईंटें ढोकर या और कोई छोटा मोटा काम करते हुए हो जाए। 

Reported by: Bhasha
Published : September 03, 2020 17:32 IST
Anwar Ali wants to play football despite being diagnosed with heart disease
Image Source : PTI Anwar Ali wants to play football despite being diagnosed with heart disease

नई दिल्ली। पिछले साल हृदय से जुड़ी बीमारी का पता चलने के बावजूद भारत की अंडर-17 टीम के स्टार रहे अनवर अली ने गुरुवार को कहा कि वह सिर्फ फुटबॉल खेलना चाहते हैं। अनवर का मानना है कि अगर वह फुटबॉल नहीं खेलकर असामयिक मौत से बच सकते हैं तो फिर शायद उनकी मौत ईंटें ढोकर या और कोई छोटा मोटा काम करते हुए हो जाए। 

पिछले साल इस बीमारी का पता चलने के बाद इस उभरते हुए सेंटर बैक ने अपने बचपन के क्लब मिनर्वा पंजाब के मालिक को यह बात कही थी। इस बीमारी के कारण इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी के साथ उनका अनुबंध रद्द हो गया। फ्रेंचाइजी ने फ्रांस और मुंबई में प्रतिष्ठित डॉक्टरों के साथ सलाह मशविरे के बाद यह कदम उठाया। 

ये भी पढ़ें - सौरव गांगुली ने बताया इस दिन जारी हो सकता है आईपीएल 2020 का शिड्यूल

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले 20 साल के अनवर ने हालांकि उम्मीद नहीं छोड़ी है। अनवर को दूसरी डिविजन आईलीग के आगामी सत्र के लिए मोहम्मडन स्पोर्टिंग के साथ अनुबंध मिला है जो भारतीय फुटबॉल की तीसरी टीयर की लीग है। क्लब के सचिव बिलाल अहमद खान कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रक्त परीक्षण और सीटी स्कैन के दौरान अनवर के साथ थे। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की मेडिकल समिति इन रिपोर्ट के आधार पर प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में अनवर के भविष्य पर फैसला करेगी। अनवर ने कहा कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं और उन्हें पंजाब के डॉक्टरों से क्लीयरेंस प्रमाण पत्र भी मिले हैं जिसमें चंडीगढ़ का प्रतिष्ठित पीजीआईएमईआर भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें - हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जोएल चियानीज से किया करार

तीन साल पहले अंडर-17 विश्व कप में अपने कौशल से प्रभावित करने वाले अनवर ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या होगा लेकिन मुझे पता है कि मैं अच्छा कर रहा हूं। मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं खेलना चाहता हूं और फुटबॉल में करियर बनाना चाहता हूं।’’ 

मिनर्वा के साथ प्रभावशाली शुरुआत के बाद एआईएफएफ की डेवलपमेंटल टीम एरोज का हिस्सा रहे अनवर ने कहा, ‘‘मैं यहां (कोलकाता में) पिछले दो-तीन हफ्तों से दिन में दो बार ट्रेनिंग कर रहा हूं और मैंने कोई समस्या महसूस नहीं की।’’ 

ये भी पढ़ें - जॉन राइट ने की धोनी की तारीफ, कहा 'वह गिफ्टेड क्रिकेटर के अलावा काफी चतुर भी हैं'

संपर्क करने पर आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा कि अंतिम फैसला एआईएफएफ की मेडिकल समिति करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज उसके जो परीक्षण हुए उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही महासंघ की मेडिकल समिति फैसला करेगी। उन्हें बैठक करके रिपोर्ट देखने में पांच दिन से एक हफ्ते का समय लग सकता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement