नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले अनुराग ठाकुर को बुधवार को किरेन रीजीजू की जगह देश का खेल मंत्री बनाया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
ठाकुर (46 वर्षीय) मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे। इससे पहले वह बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष भी थे। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे। उनके भाई अरूण धूमल इस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं।