Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विंबलडन ओपन 2018: सेरेना को हराकर कर्बर पहली बार बनीं चैंपियन

विंबलडन ओपन 2018: सेरेना को हराकर कर्बर पहली बार बनीं चैंपियन

एंजेलिक कर्बर 22 साल में खिताबी जीत दर्ज करने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गई हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 15, 2018 0:04 IST
एंजलिक कर्बर
एंजलिक कर्बर

एंजेलिक कर्बर ने सेरेना विलियम्स को हराकर विम्बलडन महिला एकल खिताब जीत लिया और 22 साल में वो यहां खिताबी जीत दर्ज करने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गई हैं। कर्बर ने 11वीं वरीयता प्राप्त सात बार की चैम्पियन सेरेना को 6-3, 6-3 से हराकर 2016 विम्बलडन फाइनल की हार का बदला ले लिया। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि सेरेना जैसी चैम्पियन के खिलाफ मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। यह मेरा दूसरा विम्बलडन फाइनल था।’’

स्टेफी ग्राफ के बाद विम्बलडन जीतने वाली कर्बर दूसरी जर्मन खिलाड़ी हैं। सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। वो फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थीं। हालांकि बच्चे को जन्म देने के बाद ये उनका चौथा ही टूर्नामेंट था। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी कर्बर ने हालांकि जबर्दस्त खेल दिखाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सेरेना ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं निराश हूं लेकिन मैं शुरूआत कर रही हूं। मैं सभी मांओं के लिए खेल रही हूं।’’ ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2016 जीतने के बाद कर्बर की फॉर्म खराब हो गई थी लेकिन ग्राफ ने उन्हें वापसी में मदद की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement