लंदन। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे अगले महीने जर्मनी के कॉलोन में होने वाले दो इंडोर टूर्नामेंटों में भाग लेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टूर्नामेंट कॉलोन के लांग्सेस एरेना में खेला जाएगा। पहले का आयोजन 11 से 18 अक्टूबर तक जबकि दूसरे का आयोजन 18 से 25 अक्टूबर तक होगा।
ये दो टूर्नामेंट उन चार नए टूर्नामेंट्स में शामिल है, जिसे फ्रेंच ओपन के बाद के लिए एटीपी कार्यक्रम में जोड़ा गया है। वहीं, कोविड-19 महामारी के कारण चीन और जापान में होने वाले प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - 'ब्लैक लाइव्स मैटर' मुद्दे को लेकर माइकल होल्डिंग ने लगाई इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को लताड़
मरे ने पिछले सप्ताह ही अमेरिका ओपन में भाग लिया था, जहां दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्हें कनाडा के फेलिक्स एगेर एलिसियामी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
मरे 20 महीने के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे। उन्होंने हाल में संकेत दिए थे कि वह 27 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें - एशियाई चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट छह महीने की देरी से फिर होगा शुरू
कॉलोन में होने वाले इंडोर टूर्नामेंट में मरे अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले वाले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और वल्र्ड नंबर-9 गाइल्स मोंफिल्स के साथ जुड़ेंगे।