Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विजेंदर को दी सोल्ड्रा ने चेतावनी, कहा शुक्रवार बुरा दिन साबित होगा

विजेंदर को दी सोल्ड्रा ने चेतावनी, कहा शुक्रवार बुरा दिन साबित होगा

बोल्टन: पोलैंड के मुक्केबाज आंद्रेजेज सोल्ड्रा ने कहा "13 तारीख शुक्रवार का दिन भारत के गोल्डन ब्वाय विजेन्दर के लिए बुरा दिन साबित होगा। इस बार उनकी जीत का क्रम टूट जाएगा और उसे तोड़ने

India TV Sports Desk
Published : May 12, 2016 9:29 IST
Vijender Singh, Andrzej Soldra- India TV Hindi
Vijender Singh, Andrzej Soldra

बोल्टन: पोलैंड के मुक्केबाज आंद्रेजेज सोल्ड्रा ने कहा "13 तारीख शुक्रवार का दिन भारत के गोल्डन ब्वाय विजेन्दर के लिए बुरा दिन साबित होगा। इस बार उनकी जीत का क्रम टूट जाएगा और उसे तोड़ने वाला मैं होऊंगा। उन्हें अभी तक आसान मुकाबले मिले हैं। हम पोलैंड के लोग दूसरी नस्ल के होते हैं और शुक्रवार को उनको झटका लगने वाला है।"

सेल्ड्रा ने कहा कि वह शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में भारत के मुक्केबाज विजेन्दर सिंह के विजयी रथ को रोक देंगे। विजेन्दर ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में जीत हासिल की है।

सोल्ड्रा हालांकि अनुभव के मामले में भारतीय मुक्केबाज पर भारी हैं। उनके नाम 81 राउंड दर्ज हैं जबकि विजेन्दर के पास 14 राउंड का अनुभव है। उन्होंने 16 मुकाबलों में पांच नॉकआउट जीत के साथ कुल 12 जीत हासिल की हैं। विजेन्दर को सोल्ड्रा को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

उन्होंने कहा, "मैं उनके पुराने प्रतिद्वंदियों से अलग स्तर का खिलाड़ी हूं। मेरा जीत का रिकार्ड काफी शानदार है और मैं हार का आदी नहीं हूं। जब मैं उन पर हमला करुंगा तब वह काफी मुश्किल में होंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement