नई दिल्ली: पूर्व टेनिस स्टार आंद्रे आगासी सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच बने रहेंगे। जोकोविच ने एक प्रेस रिलिज में आगासी को कोच बनाए रखने की बात साफ कर दी। फिलहाल जोकोविच कोहनी में तकलीफ की वजह से टेनिस कोर्ट से दूर हैं।
जोकोविच ने कहा, 'मैं ये साफ करना चाहते हैं कि आगासी मुख्य कोच बने रहेंगे और इटली के मार्को पानीचि फिटनेस कोच और अर्जेंटीना के यूलिसिस वाडियो नए फीजियो रहेंगे।'
जोकोविच ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए आगासी को अपना कोच नियुक्त किया था लेकिन फ्रेंच ओपन और विंबलडन में मिली हार के आगासी के कोच बने रहने पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब जोकोविच ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। अब जोकोविच ने साफ कर दिया है कि आगासी 2018 में भी उनके कोच रहेंगे। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वो नंबर एक रैंक पर वापसी भी कर सकेंगे।
जोकोविच जल्द ही प्रैक्टिस करना शुरू करेंगे ताकि वो जनवरी 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी कर सकें।