![Viswanathan Anand, Russian, Olympiad, Nihal Sarin, FIDE, Divya Deshmukh](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के बीच पिछले कई वर्षो से प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है। आनंद अब एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल द्वारा आयोजित होने वाले शो- 'द फिनिश लाइन' के दूसरे एपिसोड में क्रैमनिक के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में विस्तार से बातचीत करेंगे।
शो में भारत के ओलंपिक के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित अन्य खिलाड़ी स्वयं भारतीय खेलों के अहम लम्हों को याद करेंगे। बेसलाइन वेंचर्स ने इस आठ हिस्सों की वेब सीरीज की परिकल्पना और निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया ने साथी खिलाड़ियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कहा
दूसरे एपिसोड को चार सितंबर को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
दूसरे एपिसोड के दौरान आनंद बताएंगे कि कैसे उन्होंने अपने करियर के दौरान क्रैमनिक पर कुछ शानदार जीत दर्ज करने के लिए रणनीति तैयार की। इनमें 2008 में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीत सबसे महत्वपूर्ण था, जब उन्होंने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया था।
इस वेब सीरीज के पहले शो में 2008 में बिंद्रा के एतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक से लेकर निदाहस ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार से 1996 ओलंपिक में लिएंडर पेस के कांस्य पदक का जिक्र होगा।