Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन का आयोजन करने को तैयार है अमेरिकी टेनिस संघ

सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन का आयोजन करने को तैयार है अमेरिकी टेनिस संघ

उन्होंने कहा,‘‘इस फैसले में तीन चीजें महत्वपूर्ण है। पहले स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का मुद्दा है। दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए यूएस ओपन का आयोजन जरूरी है। तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है।"

Reported by: Bhasha
Published on: June 16, 2020 13:37 IST
American Tennis Association is ready to organize US Open after getting consent from government- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES American Tennis Association is ready to organize US Open after getting consent from government

वाशिंगटन। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि वह सरकार से सहमति मिलने पर अगस्त में न्यूयॉर्क में दर्शकों के बिना यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने को तैयार है और इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह हो सकती है। कोराना वायरस महामारी के कारण दूसरे खेलों की तरह टेनिस पर मार्च से निलंबित है।

 फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि 75 साल के इतिहास में पहली बार विम्बलडन को रद्द करना पड़ा। अमेरिकी ओपन का अगर आयोजन होता है तो यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा। 

यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने सोमवार को एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा,‘’इसके लिए अगर सभी जरूरी स्वीकृतियां मिल जाती है तो हम इसके आयोजन के लिए तैयार है।’’ 

ये भी पढ़ें - एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

उन्होंने कहा,‘‘इस फैसले में तीन चीजें महत्वपूर्ण है। पहले स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का मुद्दा है। दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए यूएस ओपन का आयोजन जरूरी है। तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि हम तीनों उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमने इससे जुड़ा प्रस्ताव न्यूयॉर्क राज्य को भेजा है जिसमें पूरी जानकारी है। हम राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement